Advertisement
21 July 2018

यूपी में सपा सरकार की एक योजना बंद तो दूसरी शुरू हुई

file photo

प्रदेश सरकार ने सपा सरकार के दौरान शुरू की गई उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना बंद कर दी है। साथ ही नई सरकार का गठन होने के बाद बंद की गई उत्तर प्रदेश यशभारती सम्मान पेंशन योजना फिर से दी जाएगी।

हालांकि इस बार सरकार ने नियमावली में फेरबदल किया है और अब 50 हजार के बजाय 35 हजार ही पेंशन मिलेगा। इसके अलावा सरकारी सेवकों, पेंशनरों और आयकरदाताओं को इस पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा।

प्रदेश सरकार ने श्रम एवं सेवा योजन विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना को बन्द कर दिया है। श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्रा ने इस बावत शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में उल्लेख है कि यह योजना सन 2014-15 से प्रचलन में नहीं होने के कारण अप्रासांगिक हो चुकी थी, जिससे इसे समाप्त कर दिया गया है।

Advertisement

कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के पत्र के संदर्भ में 14 मई को श्रम एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक में इस सम्बन्ध में आख्या प्राप्त की गयी, जिसके आधार पर सरकार ने इस योजना को समाप्त करने का निर्णय लिया।

प्रदेश सरकार ने यशभारती पुरस्कार से पुरस्कृत महानुभावों को पेंशन देने संबंधी आवेदन पत्र स्वीकार करने की तिथि अब बढ़ाकार 31 जुलाई कर दी है। 31 जुलाई के बाद आवेदन पत्रों पर संस्कृति विभाग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। संस्कृति निदेशक शिशिर कुमार ने बताया कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा यशभारती पुरस्कार से सम्बन्धित महानुभाव, जिनकों पूर्व से पेंशन प्राप्त हो रही थी, उनसे कुछ अतिरिक्त सूचनाएं विभाग द्वारा आवेदन प्रारूप के माध्यम से मांगी गई थीं। इस सन्दर्भ में उनको पेंशन देने के लिए विभाग द्वारा भेजे गए आवेदन प्रारूप प्राप्त होने की अन्तिम तिथि चार जुलाई से एक सप्ताह निर्धारित की गयी थी।

दोबारा विभाग में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अन्तिम तिथि 22 जुलाई तक की गयी, लेकिन बहुत से आवेदन पत्र विभाग में अब तक प्राप्त नहीं हो सके, जिससे आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई तक किये जाने का निर्णय लिया गया है।

नीरज ने सीएम से किया था यशभारती शुरू करने का आग्रह

पद्मश्री, पद्मभूषण और यश भारती सम्मान से विभूषित मशहूर गीतकार गोपाल दास नीरज का आखिरी दौरा 25 जून को लखनऊ में हुआ था। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यश भारती पेंशन शुरू करने का आग्रह किया था। हालांकि अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सरकार ने यश भारती के लिए दुबारा आवेदन मांगे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: A scheme, SP government, is closed, UP, the other started
OUTLOOK 21 July, 2018
Advertisement