डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में महिला ने ऑटोरिक्शा में दिया बच्चे को जन्म
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के कारण महिला को ऑटो में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। इससे राज्य सरकार के उन दावों की पोल खुल गई, जिसमें स्वास्थ्य सेवा के बड़े दावे किए जाते हैं। यह घटना राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवा का उदाहरण साबित हो रही है।
कोरिया जिले में एक महिला डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो पता चला, वहां डॉक्टर नहीं हैं। ऐसे में वह दूसरे अस्पताल के लिए रवाना हो गई, लेकिन तब तक प्रसव का समय हो गया और उसके बच्चे का जन्म ऑटो रिक्शा में हो गया।
A woman gave birth in an auto rickshaw after unavailability of doctors at the Community Health Centre in Chhattisgarh's Koriya pic.twitter.com/1Th2bt72HT
— ANI (@ANI) April 2, 2018
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र और यहां विकास की कई योजनाएं अब तक नहीं पहुंच सकी हैं। साथ ही ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।