आम आदमी पार्टी अब महाराष्ट्र में बढ़ाएगी जनाधार
आप की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी सदस्य और सीवाईएसएस के प्रभारी फारूक अहमद ने आज यहां प्रेस टस्ट को बताया हमारे पास छह क्षेत्र होंगे। सुशांत बोलकर को मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कोंकण, उत्तर महाराष्ट्र , पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के पांच क्षेत्रों में जल्द ही प्रमुखों की नियुक्ति की जाएगी।
महाराष्ट्र में आप के समन्वयक सुभाष वारे ने कहा युवा कल के भारत की नींव हैं और राजनीतिक सुधार में उनकी अहम भूमिका है। सीवाईएसएस नेताओं को तैयार करने तथा युवाओं को जिम्मेदार भूमिका देने की एक ईमानदार कोशिश है। उन्होंने कहा आप ने छात्र राजनीति में अपनी पकड़ बनाने की शुरूआत कर दी है और छात्रों तथा पार्टी कैडरों के भारी समर्थन से सीवाईएसएस राज्य में अपनी दमदार उपस्थिति दिखाने वाली ताकत के तौर पर उभरेगा।
वारे ने आरोप लगाया कि परंपरागत राजनीतिक दलों ने छात्रों के मुद्दों के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने तुच्छ राजनीति के खेल में छात्रों का उपयोग किया। सीवाईएसएस इसमें बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है।