Advertisement
26 November 2015

केजरीवाल सरकार के विज्ञापन में संविधान की अधूरी प्रस्‍तावना

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने संविधान पारित किए जाने की याद में अंग्रेजी विज्ञापन छपवाएं हैं जो आज के समाचार पत्रों में छपे हैं। इनमें संविधान की प्रस्तावना का मजमून लिखा हुआ है लेकिन इसकी विषय वस्तु में से दो अहम शब्द गायब हैं। केजरीवाल सरकार ने एक बयान में कहा, दिल्ली सरकार बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर अंग्रेजी समाचार पत्रों में छपे अपने विज्ञापनों में शब्दों के छूट जाने की भूल के लिए माफी मांगती है। अंग्रेजी विज्ञापन में छपे मजमून में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द भूलवश छूट गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले में कड़ा रख अपनाया है और सूचना एवं प्रचार निदेशक को जांच करने और चार दिनों में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

निदेशक को यह पता लगाने को कहा गया है कि संविधान की प्रस्तावना के इतने महत्वपूर्ण अंश कैसे छूट गए। सरकार ने कहा, जांच इस संबंध में केंद्रित होगी कि इसके पीछे किसी ने शरारत तो नहीं की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 26 November, 2015
Advertisement