शिवराज उपवास के साथ विश्वास का ट्वीट, जो 'धान' की कीमत दे न सका, वो 'जान' की कीमत क्या जाने?’
भाजपा शासित मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आप नेता कुमार विश्वास ने शनिवार को ट्वीट कर किसानों को उनका हक न देने के लिए सत्ता और सरकार की अलोचना की है!
मध्यप्रदेश में इन दिनों किसान आंदोलन चरम पर है। मध्यप्रदेश सरकार के मुताबिक आंदोलन के दौरान मंदासौर में 6 किसानों की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई थी। इसके बाद मध्यप्रदेश के कई जिलों में किसान आंदोलन फैल गया! कई जगहों से हिंसा की खबरें भी आई!
मध्यप्रदेश में अभी तक किसाना आंदोलन में सात किसानों की जान जा चुकी है और एक किसान को आत्महत्या करनी पड़ी। मध्यप्रदेश ही नहीं महाराष्ट्र में भी किसाना कर्ज माफी और उपज के न्यूजनत समर्थन मूल्य के लिए आंदोलन कर रहे हैं!
उधर शनिवार को को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में ‘शांति बहाली’ के लिए उपवास शुरू किया। जिस वक्त वे उपवास शुरू करने जा रहे थे, करीब उसी समय आप नेता कुमान विश्वास ने ट्वीट कर कहा, ' भगवान का सौदा करता है, इंसान की कीमत क्या जाने? जो 'धान' की क़ीमत दे न सका, वो 'जान' की कीमत क्या जाने?'
भगवान का सौदा करता है,
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 10, 2017
इंसान की क़ीमत क्या जाने?
जो 'धान' की क़ीमत दे न सका,
वो 'जान' की क़ीमत क्या जाने?
इससे पूर्व 8 जून को विश्वास ने ट्वीट कर कहा था, 'तीन नहीं 70 साल कहिए, 60 वर्ष कांग्रेस ने किसान के साथ जो किया उससे बुरा पिछले सालों में हुआ. सत्ता किसान का शोषण करती है विपक्ष उसकी भावनाओं का।'
3 नहीं 70 साल कहिए.60 वर्ष कॉंग्रेस ने किसान के साथ जो किया उससे बुरा पिछले सालों में हुआ.सत्ता किसान का शोषण करती है विपक्ष उसकी भावनाओं का
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 8, 2017