Advertisement
22 September 2016

सोमनाथ भारती गिरफ्तार, एम्स के सुरक्षा गार्डों से मारपीट का आरोप

google

दिल्ली के हौज खास पुलिस थाने में अपनी लिखित शिकायत में रावत ने कहा था कि भारती ने 9 सितंबर को सुबह लगभग 9.45 बजे सरकारी एम्स की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त करने के लिए भीड़ को उकसाया। पुलिस के एक अधिकारी ने रावत की शिकायत के हवाले से कहा, 'भारती ने अनिधिकृत लोगों को जेसीबी मशीन के साथ गौतम नगर नाला मार्ग की तरफ से एम्स में घुसने को कहा और सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया'। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि भारती और उनके समर्थकों को एम्स की संपत्ति क्षतिग्रस्त करने से रोकने की कोशिश में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

भारती और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सार्वजनिक संपत्ति क्षति रोकथाम अधिनियम की धारा 147 दंगा करने, 148 घातक हथियारों के साथ दंगा करने, 186 लोकसेवकों के काम में बाधा डालने, 353 लोकसेवकों को रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करने के तहत मामला दर्ज किया गया।

भारती ने हालांकि इन सभी आरोपों को गलत बताया था।उ न्होंने कई सारे ट्वीट में कहा था, 'चैनलों ने यह गलत दिखाया है कि एम्स के सुरक्षाकर्मियों और निवासियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। विवादास्पद दीवार दोनों पक्षों के बीच थी'। उन्होंने कहा, 'गौतम नगर, मस्जिद मोठ के सैकड़ों निवासी, हौज खास के एसएचओ और अन्य पुलिस अधिकारी दीवार को गिराए जाने के समय वहां मौजूद थे'। भारती ने ट्वीट किया, 'इस दीवार को गौतम नगर, मस्जिद मोठ, नीति बाग और वार्ड 164 के निवासियों के हित में गिराना होगा'।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आप, दिल्‍ली सरकार, सोमनाथ भारती, एम्‍स, शिकायत, मारपीट, अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली पुलिस, delhi police, somnath bharti, arrest, scuffle, aiims security
OUTLOOK 22 September, 2016
Advertisement