13 April 2015
बागियों की बैठक: आप ने दी व्हिप लगाने की चेतावनी
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) और राष्ट्रीय कार्यकारणी स्वराज संवाद बैठक के बाद अगले कदम के बारे में फैसला करेगी। स्वराज संवाद बैठक मंगलवार को होनी है।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, स्वराज संवाद बैठक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। पीएसी और एनई इस बारे में तय करेगी कि बैठक के बाद क्या कार्रवाई करने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की बैठक में राष्ट्रीय परिषद ने पीएसी को मीडिया में पार्टी के बारे में नकारात्मक बयान देने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार दिया था। पिछले महीने भूषण और योगेन्द्र को पार्टी की दो महत्वपूर्ण समितियों से हटा दिया गया था।