Advertisement
14 July 2016

वाटर टैंकर घोटाला : एसीबी ने शीला दीक्षित को भेजा नोटिस

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित फोटो- गूगल

पुलिस के विशेष आयोग एवं एसीबी प्रमुख एमके मीणा ने आज कहा, शीला दीक्षित और दिल्ली जल बोर्ड के कुछ अधिकारियों को नोटिस भेजे गए हैं। उनसे 26 जुलाई को पूछताछ की जाएगी। संवाददाताओं के यह पूछने पर कि यदि शीला नोटिस के बावजूद एसीबी के समक्ष पेश नहीं होती हैं तो क्या होगा, मीणा ने कहा, हम इस संबंध में कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते। हम कानून के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं।

सीआरपीसी की धारा 160 के प्रावधानों के तहत नोटिस कल भेजे गए। शीला ने कहा, जैसा कि मैंने विगत में कहा है कि यह राजनीति से प्रेरित चीज है। एसीबी ने कथित घोटाले को शीला से जोड़ते हुए 20 जून को मामला दर्ज किया था। कथित घोटाले के संबंध में एसीबी को दो शिकायतें मिली थीं और शिकायतों में शीला और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का भी नाम था। मीणा ने तब कहा था कि शीला और केजरीवाल दोनों से मामले में पूछताछ की जाएगी। एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शीला दीक्षित, दिल्ली, मुख्यमंत्री, एसीबी, अरविंद केजरीवाल
OUTLOOK 14 July, 2016
Advertisement