Advertisement
04 May 2025

जम्मू-कश्मीर के रामबन में हादसा, सेना का वाहन खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर 700 फुट गहरी खाई में गिर जाने से तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था, जब सुबह करीब 11.30 बजे बैटरी चश्मा के पास यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया और वाहन में सवार तीन सैनिक मौके पर ही मृत पाए गए।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है तथा उनके शवों को खाई से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण वाहन क्षतिग्रस्त होकर धातु के ढेर में तब्दील हो गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Army vehicle accident, accident news, jammu kashmir, indian army soldiers killed
OUTLOOK 04 May, 2025
Advertisement