Advertisement
28 July 2018

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने मचाया कहर, दो दिन में 33 लोगों की मौत

file Photo

  उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रशासन ने बताया कि पिछले दो दिनों में 33 लोगों की मौत बारिश की वजह से हुई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश भ्‍ाारी बारिश्‍ा के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य आपदा प्रबंधन ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश, बिजली और आंधी तूफान से उत्तर प्रदेश में 33 लोगों की मौत हो गई, ‌जिनमें से आगरा में 6, मुजफ्फरनगर और कासगंज में  3-3, मेरठ और मैनपुरी में 4- 4 तथ्‍ाा बरेली में 2 मौतें हुई हैं।

इसके अलावा राज्य आपदा प्रबंधन प्रशासन ने बताया कि 26-27 जुलाई को भारी बारिश के कारण कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़, रायबरेली, जालौन, जौनपुर, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बुलंदशहर और अमेठी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

Advertisement

गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से राज्य की प्रमुख नदियां गंगा, यमुना और घाघरा समेत कई नदियां उफान पर हैं। वाराणसी के घाटों पर पानी भर गया है। इतना ही नहीं यहां के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: State Disaster Management Authority, total 33 lives, lost, due to storm, lightning, heavy rains, in UP
OUTLOOK 28 July, 2018
Advertisement