Advertisement
22 November 2020

'ए सूटेबल ब्वॉय' वेब सीरीज में आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्माने का आरोप, एमपी सरकार ने कार्रवाई के दिए निर्देश

फाइल फोटो

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'ओटीटी मीडिया प्लेटफार्म' पर 'ए सूटेबल ब्वॉय' नामक फिल्म जारी करने को आज बेहद आपत्तिजनक बताते हुए इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। 

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि इस फिल्म में बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारी परीक्षण कर बताएंगे कि संबंधित ओटीटी प्लेटफार्म और फिल्म के निर्माता निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Advertisement

नरोत्तम मिश्रा के अनुसार इस फिल्म में एक धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक दृश्यों का समावेश किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: A Suitable Boy, web series, MP government, instructions for action, ott
OUTLOOK 22 November, 2020
Advertisement