कर्नाटक लोकायुक्त हमले पर बोले सीएम सिद्दरमैया, होगी सख्त कार्रवाई
कर्नाटक के लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी पर उनके ऑफिस के अंदर ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने के मामले पर सीएम सिद्दरमैया ने आलोचना की है।
उन्होंने कहा, घटना सुरक्षा में हुई चूक की वजह से हुई। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Incident might have happened because of a security lapse. I have ordered the inquiry and action will be taken in the matter: Karnataka CM Siddaramaiah on Lokayukta stabbed in Bengaluru. pic.twitter.com/z7uXnnR9Tp
— ANI (@ANI) March 8, 2018
बता दें कि लोकायुक्त शेट्टी अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है। शेट्टी को पेट में चाकू लगने के साथ ही पसलियों और हाथ पर भी चोट लगी है। इससे पहले 7 मार्च को घटना के दिन सिद्दरमैया उनसे मिलने अस्पताल गए थे।
बताया जा रहा है कि लोकायुक्त को अभी दो-तीन दिनों तक अस्पताल में सीसीयू में ही रखा जाएगा। आरोपी का नाम तेजस शर्मा बताया जा रहा है। हमले की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है।
लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी अपने ऑफिस में काम कर रहे थे। उसी वक्त उनसे मिलने के बहाने पहुंचे एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। लोकायुक्त पर चाकू से तीन से चार बार वार किया गया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।