Advertisement
08 March 2018

कर्नाटक लोकायुक्त हमले पर बोले सीएम सिद्दरमैया, होगी सख्त कार्रवाई

File Photo

कर्नाटक के लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी पर उनके ऑफिस के अंदर ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने के मामले पर सीएम सिद्दरमैया ने आलोचना की है।

उन्होंने कहा, घटना सुरक्षा में हुई चूक की वजह से हुई। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि लोकायुक्त शेट्टी अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है। शेट्टी को पेट में चाकू लगने के साथ ही पसलियों और हाथ पर भी चोट लगी है। इससे पहले 7 मार्च को घटना के दिन सिद्दरमैया उनसे मिलने अस्पताल गए थे।

Advertisement

बताया जा रहा है कि लोकायुक्त को अभी दो-तीन दिनों तक अस्पताल में सीसीयू में ही रखा जाएगा। आरोपी का नाम तेजस शर्मा बताया जा रहा है। हमले की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है।

लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी अपने ऑफिस में काम कर रहे थे। उसी वक्त उनसे मिलने के बहाने पहुंचे एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। लोकायुक्त पर चाकू से तीन से चार बार वार किया गया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karnataka, CM, Siddaramaiah, Lokayukta, Bengaluru
OUTLOOK 08 March, 2018
Advertisement