Advertisement
02 October 2017

मोदी-योगी पर भड़के एक्टर प्रकाश राज, कहा- ये लोग मंझे हुए अभिनेता

प्रकाश राज. फाइल फोटो.

रविवार को डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के 11वें राज्य सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर कहा- ‘जिन लोगों ने गौरी लंकेश की हत्या की वो भले अभी पुलिस के हाथ ना लगे हों लेकिन ऐसे बहुत से लोग थे जिन्होंने गौरी की मौत पर सोशल मीडिया में जश्न मनाया।’

सिंघम और वांटेड जैसी फिल्मों में अपने निगेटिव किरदार के लिए मशहूर् प्रकाश राज ने कहा – ‘हम सब जानते हैं कि किसी की मौत पर इस तरह से जश्न मनाने वाले लोग कौन थे, वो किस विचारधारा के थे। इनमें से कुछ तो ऐसे थे जिन्होंने बेशर्मी की सारी हदें पार कीं और ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं। हमारे देश के लिए सबसे खतरनाक यही है, ना जाने किस ओर जा रहा है ये देश।’

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने एक वीडियो देखा और मैं समझ नहीं पाया कि ये मुख्यमंत्री हैं या किसी मंदिर के पुजारी। वो डबल रोल करते हैं। जब मैं ऐसे मंझे हुए एक्टर्स को देखता हूं तो लगता है उन्हें अपने पांचों नेशनल अवॉर्ड सौंप दूं।'

Advertisement

वीडियो में प्रकाश राज-

राज ने कहा, 'ऐसे लोगों से डरने की जरूरत नहीं है। वो हमसे मजबूत नहीं हैं। हमारी कमजोरी ही उनकी ताकत है। लोग जागरूक नहीं हैं।' 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: narendra modi, yogi adityanath, prakash raj, gauri lankesh
OUTLOOK 02 October, 2017
Advertisement