Advertisement
20 September 2015

डेंगू के बाद अब दिल्ली में स्वाइन फ्लू का खतरा

गूगल

नई दिल्ली। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार लोगों को अगला मुकाबला स्वाइन फ्लू से करना पड़ सकता है, जो संभवत: राष्ट्रीय राजधानी में बदलते मौसम के साथ दस्तक दे सकता है। सफदरगंज अस्पताल में प्रोफेसर और पल्मोनरी मेडिसिन के प्रमुख डॉ जेसी सूरी ने कहा कि स्वाइन फ्लू (एच1एन1 इंफ्लूएंजा संक्रमण) तब सामने आता है जब तापमान गिरता है और सर्दी आती है। मसला यह है कि यह बीमारी हवा से फैलती है ना कि डेंगू की तरह मच्छर के काटने से। इसलिए स्वाइन फ्लू का प्रसार बहुत तेजी से होता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग लोग, मधुमेह रोगी, गुर्दे की समस्या से पीडि़त, कैंसर के रोगी और गर्भवती महिलाओं को इसका खतरा रहता है। इसलिए उन्हें सावधानियां बरतनी चाहिए।

 

एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर के मुताबिक, पिछले साल शहर के अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के बढ़े मामलों से निपटने में अस्पतालों को अपने बुनियादी ढांचे की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने जनता को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उस वक्त जगह की भारी कमी थी, सीमित कर्मचारियों और बुनियादी ढांचे के अभाव में अस्पताल प्राधिकारियों को संकट से निपटने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। एच1एन1 संक्रमण एक संक्रामक बीमारी है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। बीमारी का संक्रमण छींक, खांसी या संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से फैलता है।

Advertisement

 

जब स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया तो अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एच1एन1 संक्रमण से उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। सार्वजनिक स्वास्थ्य के अतिरिक्त निदेशक प्रभारी डॉ चरण सिंह ने कहा कि यह डेंगू का मौसम है। आगे आने वाला सर्दियों के मौसम में स्वाइन फ्लू होगा। इससे निपटने के लिए हमने दवाइयों, डाइअग्नास्टिक किट और अन्य जरूरी सामान का भंडारण करना शुरू कर दिया है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डेंगू, दिल्ली, स्वाइन फ्लू, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, एम्स, सफदरगंज अस्पताल, डॉ जेसी सूरी, एच1एन1 संक्रमण, Dr J C Suri, Pulmonary Medicine, Safdarjung hospital, dengue, Dr Charan Singh, H1N1 infection, swine flu, Delhi, Health experts, AIIMS
OUTLOOK 20 September, 2015
Advertisement