Advertisement
26 August 2016

कालाहांडी के बाद बालासोर, लाश की हड्डियां तोड़ गठरी बनाकर बांस के डंडे से ढोया

google

 

80 वर्षीय सलमानी बेहरा की बालासोर सोरो रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। शव को नजदीक के हेल्‍थ सेंटर ले जाया गया। रेलवे पुलिस इस दुर्घटना की सूचना मिलनेे के काफी बाद सेंटर पहुंची। रेलवे पुलिस के मुताबिक शरीर को पोस्टमार्टम के लिए बालासोर जिला अस्पताल ले जाना था लेकिन हेल्‍थ सेंटर में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। कोई भी ऑटो वाला लाश को रेलवे स्टेशन तक ले जाने के लिए तैयार नहीं था ताकि बॉडी को रेल से बालासोर पहुंचाया जा सके। और जो तैयार थे वो करीब साढ़े तीन हजार तक की रकम मांग रहे थे। पुलिस को इस काम के लिए 1000 रुपए खर्च करने का आदेश है। 

इसके बाद पुलिस ने कुछ मजदूरों को लाश को ढो कर ले जाने के लिए कहा। मजदूर इस लाश को एक बांस के डंडे में बांध कर ले जाना चाह रहे थे लेकिन मृत शरीर तब तक अकड़ गया था और इसमें काफी दिक्कतें आ रहीं थीं। ऐसे में मजदूरों ने उसकी हड्डियां तोड़कर उसकी गठरी बनाई और फिर उसे बांस से बांधकर स्टेशन पहुंचाया।

Advertisement

सलमानी के बेटे के मुताबिक उन्हें अपनी मां की लाश की ये हालत देखकर दुख हुआ है। वह जल्द ही रेलवे पुलिस के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले हैं। ओडिशा मानव अधिकार आयोग  के चेयरपर्सन बीके मिश्रा ने इस मलसे पर स्‍वत संज्ञान लेेते हुए रेलवे पुलिस और बालासोर के जिला कलेक्टर को नोटिस भेजकर जांच रिपोर्ट चार सप्‍ताह में भेजने के लिए कहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओडिशा, कालाहांडी, लाश, गठरी, कांधे पर ढोना, एंबुलेंस, नवीन पटनायक, odisha, ambulance, kalahandi, dead body, balasore, naveen patnaik, railway police
OUTLOOK 26 August, 2016
Advertisement