Advertisement
10 August 2017

राजद नेता की हत्या पर लालू ख्‍ाफा, कहा- 'हत्या के पीछे बड़े-बड़े हाथ'

 लालू के करीबी नेता केदार राय पर हमला उस दौरान हुआ जब वे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, हमलावरों ने उन्हें सगुना मोड़ के पास घेर लिया और गोलियां चलाकर फरार हो गए। राय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दानापुर में आरजेडी वार्ड काउंसलर केदार राय को गोली मारी गई। केदार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

इस घटना के बाद राजद सुप्रीमो लालू ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस हत्या में बड़े-बड़े लोगों का हाथ है और इसके पीछे साजिश है। उन्होंने कहा कि राजद नेता के हत्या मामले में बड़े पॉलिटिकल लोग भी श्‍ाा‌मिल हैं। 

Advertisement

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: RJD Ward Councillor, Kedar Rai, shot dead, Danapur
OUTLOOK 10 August, 2017
Advertisement