सीएम फडणवीस से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने खत्म किया विरोध प्रदर्शन
सीएम फडणवीस ने देर रात तक किसानों से बातचीत की और इसके साथ ही उन्होंने कर्ज माफी मामले को लेकर विभिन्न कृषि संगठनों से भी चर्चा की। साथ ही, सीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे 30 अक्टूबर तक इस कर्ज समस्या का समाधान कर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसानों की मांगें मान ली है और 30 अक्टूबर तक जो लोग कर्ज अदायगी में सक्षम नहीं उनका लोन राज्य सरकार की तरफ से भरा जाएगा।
दरअसल, कृषि उत्पादों की गिरती कीमतों से महाराष्ट्र के किसान परेशान हैं। उनका कहना है कि मुनाफा तो दूर लागत भी नहीं निकल पा रही है। इसी वजह से किसान सरकार पर कर्ज माफी का ऐलान करने के लिए जोर दे रहे हैं। कर्ज माफी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत विफल रहने के बाद किसानों ने गुरुवार से उग्र आंदोलन छेड़ रखा था। इस आंदोलन के तहत किसानों ने मुंबई सहित विभिन्न शहरों को दूध-सब्जी की सप्लाई रोक दी थी। वहीं शिर्डी सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में किसानों ने दूध के टैंकर को खोल कर सारा दूध हाईवे पर बहा दिया था।
किसानों ने ट्रकों को बीच रास्ते में रोक कर फल-सब्जियों को सड़क पर गिरा दिया। खाद्य तेल, चॉकलेट, बिस्किट के पैकेटों का भी यही हाल किया गया। इस वजह से बाजारों में दूध-सब्जियों जैसी रोजमर्रा के उपयोग की चीज़ों की भारी किल्लत हो गई थी। जिसकी वजह से बाजार में 10 रुपये में मिलने वाली चीज का दाम बढ़कर 40-50 रुपये हो गया था।