Advertisement
31 January 2018

कासगंज हिंसा के बाद आगरा में विश्व हिंदू परिषद ने निकाली तिरंगा यात्रा

ANI

उत्तर प्रदेश के कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा के कुछ दिनों बाद ही आगरा में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने तिरंगा यात्रा निकाली है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कासगंज हिंसा के विरोध में यह यात्रा निकाली गई है। आगरा में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं, जबकि फिरोजाबाद में बजरंग दल विरोध जता रहा है। इस दौरान फिरोजाबाद में पुलिस ने बगैर अनुमति के प्रदर्शन पर रोक लगा दी, वहीं आगरा में प्रदर्शन के दौरान काफी तादात में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

बता दें कि कासगंज में 26 जनवरी के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में लड़ाई हो गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस लड़ाई ने शहर को सांप्रदायिक दंगों की भेंट चढ़ा दी थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kasganj violence, Vishwa Hindu Parishad, Tiranga Yatra, Agra
OUTLOOK 31 January, 2018
Advertisement