Advertisement
22 July 2020

धनबाद में कोरोना ने निगला परिवार, पहले 88 वर्षीय मां की मौत; अर्थी को कंधा देने वाले पांच बेटों ने भी गंवाई जान

Symbolic Image

देश में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है। इस महामारी की वजह से हजारों जिंदगियां तबाह हो चुकी है। सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब कोरोना ने एक ही परिवार के पांच लोगों को बीचे 15 दिनों में निगल लिया है। घटना झारखंड के धनबाद जिले की है। दरअसल, जून के महीने में परिवार में एक शादी थी, इसमें परिवार की सबसे बुजुर्ग 88 साल की महिला भी शामिल हुईं। 

अगले दिन महिला की तबियत बिगड़ी और उन्हें बोकारो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 4 जुलाई को हुई मौत के बाद महिला का कोविड टेस्ट कराया गया जिसका परिणाम पॉजिटिव आया। रिपोर्ट आने से पहले महिला के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया था और 6 बेटे ने मिलकर अर्थी को कंधा दिया और दाह-संस्कार किया।

ये भी पढ़ें: देश में संक्रमितों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंची, पिछले 24 घंटे में हुई 648 लोगों की मौत

Advertisement

उसके बाद से एक-एक कर चार बेटों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई जबकि पांचवे की मौत कैंसर की वजह से हुई। पांचवे बेटे ने रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में सोमवार को अंतिम सांस ली। जबकि, एक और की मौत रिम्स में, दो की मौत धनबाद के कोविड हॉस्पिटल में और चौथे की मौत कैंसर से जमशेदपुर में हो गई। अब इस परिवार में सिर्फ एक बेटा बचा है।

झारखंड में कोरोना के 2,889 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 55 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dhanbad, Coronavirus, Covid19, Jharkhand, one by one, all family members, धनबाद, कोरोना वायरस, कोविड-19, Coronavirus News In Hindi, Jharkhand News In Hindi
OUTLOOK 22 July, 2020
Advertisement