गुरू ग्रंथ साहिब का फिर अनादर, पंजाब में तनाव
पुलिस ने बताया कि फिरोजपुर-जीरा रोड पर स्थित नाजुशाह मिस्त्री गांव में आज दिन में करीब साढ़े तीन बजे पवित्र ग्रंथ के पन्ने फाड़ने की घटना हुई। पुलिस ने बताया कि सूचना फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। कुछ सिख चरमपंथियों ने गुस्से में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य दर्शन सिंह शेरखान के साथ कथित रूप से बदसलूकी भी की और उनकी गाड़ी को नुकसान भी पहुंचाया। समाचार मिलने के बाद शेरखान मौके पर पहुंचे थे।
पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। वहां बड़ी संख्या में जमा लोगों के साथ कई दौर की वार्ता के बाद स्थिति नियंत्रित की जा सकी। पुलिस ने कहा कि स्थिति अभी भी तानवपूर्ण है। संपर्क करने पर फिरोजपुर के उपायुक्त डीपीएस खरबंदा ने कहा कि प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। यह असामाजिक तत्वों का काम मालूम होता है तो परेशानी पैदा करना चाहते हैं। दूसरी ओर प्रदेश के तरन-तारन जिले से भी पवित्र ग्रंथ के फटे हुए पन्ने मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना है। तरन-तारन जिले के बट्ट गांव के लोगों के अनुसार, पवित्र ग्रंथ के फटे हुए पन्ने आज शाम गांव में बिखरे हुए मिले। मामला सामने आते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।