Advertisement
04 April 2018

गुजरात सरकार ने कांग्रेस सांसद अहमद पटेल को बनाया वक्फ बोर्ड का सदस्य

File Photo

गुजरात सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को राज्य वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है। पटेल बोर्ड में नवनियुक्त 10 सदस्यों में शामिल हैं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,  राज्य के विधि विभाग ने एक अधिसूचना के जरिए मंगलवार को नियुक्तियों का ऐलान किया था। पटेल के अलावा, वांकानेर से विधायक मोहम्म्द जावेद पीरजादा को भी सदस्य बनाया गया।

अन्य सदस्यों में सज्जाद हीरा, अफजल खान पठान, अमाद भाई जाट, रूकैया गुलामहुसेनवाला, बद्र उद्दीन हलानी, मिर्जा साजिद हुसैन, सिराज भाई मकड़िया और असमा खान पठान शामिल हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि अहमद पटेल पिछले साल अगस्त में कांग्रेस से राज्यसभा चुनाव जीते थे। पर्दे के पीछे रहकर भी मजबूत सियासी पकड़ रखने वाले अहमद पटेल का पार्टी में कद सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बाद तीसरे नंबर का माना जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ahmed Patel, appointed, as member of Gujarat State, Wakf Board
OUTLOOK 04 April, 2018
Advertisement