दोनों देशों का साथ मानवता के इतिहास में नया अध्याय लिखेगा: PM मोदी
गुजरात में अहमदाबाद एयरपोर्ट से मेगा रोड शो के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू और पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं। इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू, उनकी पत्नी सारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान नेतन्याहू दंपति ने चरखा चलाया और पीएम मोदी के साथ पतंग भी उड़ाई। रोड शो के दौरान दोनों प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ है।
साबरमती आश्रम के बाद पीएम मोदी और नेतन्याहू धोलेरा भी पहुंचे, जहां पर उन्होंने 'आइक्रिएट' का उद्घाटन किया। पीएम ने 'आइक्रिएट' में स्मॉल आई का कारण बताया और कहा कि 'आइक्रिएट' का जो आई है, वो स्मॉल लेटर में हैं। जब 'आइक्रिएट' का नाम तय हो रहा था, तो आई को हमने छोटा क्यों रखा, इसके पीछे भी एक वजह थी। साथियों, क्रिएटिविटी की सबसे बड़ी रुकावट होती है आई का बड़ा होना। क्रिएटिविटी के साथ अगर आई कैपिटल है तो उसका मतलब है अहम और अंहकार का आड़े आना।
इजरायल और भारत के उद्मियों को फायदा पहुंचाने के लिए खोले गए आईक्रिएट सेंटर के लिए पीएम मोदी ने कई बातें रखी। उन्होंने कहा कि सफलता की पहली शर्त साहस होती है और जो साहसी है वो कोई भी फैसला ले सकता है। मैं आईक्रिएट के माध्यम से इनोवेशन ला रहे साहसी युवाओं को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल के बीच ये सहयोग, ये परस्पर विकास की भावना, दोनों ही देशों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 21वीं सदी में दोनों देशों का ये साथ मानवता के इतिहास में नया अध्याय लिखेगा।
भारत और इजरायल के बीच ये सहयोग, ये परस्पर विकास की भावना, दोनों ही देशों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 21वीं सदी में दोनों देशों का ये साथ मानवता के इतिहास में नया अध्याय लिखेगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 17, 2018
इतना ही नहीं ये बेहद खुशी की बात है कि 'आइक्रिएट' ने देश के नौजवानों को उनके सपने पूरे करने में प्लेटफार्म दिया है। साथ ही, 'आइक्रिएट' के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के बारे में जानकर मुझे बहुत खुशी होती है। पीएम मोदी ने कहा कि नौजवानों के विचार यूं ही खत्म ना हो जाएं, इसे देखना हम सभी का दायित्व है।
नौजवानों के विचार यूं ही खत्म ना हो जाएं, इसे देखना हम सभी का दायित्व है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 17, 2018
iCreate ka 'i' small letter mein hai. I ko chota kyo rakha iske piche bhi ek wajah hai. Creativity ki sabse badi rukavat hoti hai 'I' ka bada hona. Creativity ke saath agar I capital hai, to uska matlab h aham aur ahankar aade aa rha h: PM Modi at iCreate Centre #Ahmedabad pic.twitter.com/gnJvOrk1S2
— ANI (@ANI) January 17, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल मैंने उन्हें गुजरात आने का न्यौता दिया था। वह इस साल आए और गुजरात भी आए। मोदी ने किसानों की बात कही। पीएम ने कहा कि किसी भी संस्था का महत्व उसके स्थापना के साथ नहीं आंका जा सकता है, यह बाद में पता चलता है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में गुजरात और गुजरातियों का नाम है। यह नाम फार्मेसी के क्षेत्र में है। आज से कुछ वर्ष पहले गुजरात में फार्मेसी का कॉलेज आईक्रिएट खुला था। उन्होंने कहा कि यहां से निकलने वाले नौजवानों से देश को काफी उम्मीदें हैं, ये लोग पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी ने कालीदास की एक पुस्तक में कही बात का उदाहरण देते हुए कहा कि बुद्धिमान व्यक्ति गुणों के आधार पर किसी बात पर अपना मन बनाता है जबकि मूर्ख दूसरों की राय पर अपनी राय बनाता है. उन्होंने कहा कि मंगल पर पहुंचा जा सकता है यह हमारे वैज्ञानिकों ने साबित किया है. पीएम मोदी ने इसरो की कामयाबी का जिक्र भी किया और कहा कि 100 से ज्यादा सैटेलाइट इन्होंने अंतरिक्ष में भेजा।
कालिदास ने एक बात कही:
पुराण मित्येव न साधू सर्व,
न चापि काव्यम नवमित्य-वद्यम |
सन्तः परीक्ष्यान्यतर भजन्ते
मूढः पर प्रत्ययनेय बुद्धिः ||केवल इसलिए कि कोई चीज़ पुरानी है, आवश्यक नहीं कि वह अच्छी ही होगी |
इसी प्रकार, कोई चीज़ नयी है, तो ज़रूरी नहीं कि वह अच्छी ही होगी : PM
— PMO India (@PMOIndia) January 17, 2018
पीएम ने इस दौरान समुद्री पानी को पीने योग्य बनाने वाली जीप की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि गुजरात के बॉर्डर में उसके कारण भारतीय जवानों की प्यास बुझेगी। इसके लिए मैं इजरायली पीएम का शुक्रिया अदा करता हूं। मोदी ने कहा कि इजरायल ने साबित किया है कि देश का आकार नहीं बल्कि देश के लोगों का संकल्प उस देश को आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि इजरायल की टेक्नोलॉजी एवं क्रिएटिविटी पूरे विश्व को प्रभावित करती है।
नेतन्याहू ने कहा- जय भारत, जय इजरायल
आईक्रिएट सेंटर के उद्घाटन के मौके पर नेतन्याहू ने कहा कि दुनिया केवल आईपैड और आईपॉड्स के बारे में जानती है, लेकिन उन सबसे ज्यादा भी कुछ है। दुनिया को आईक्रिएट के बारे में भी जानना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं और पीएम मोदी काफी यंग हैं और हम दोनों ही आशावादी हैं। हम हमारी सोच में यंग हैं और भविष्य को लेकर आशावादी हैं।’ नेतन्याहू ने अपने भाषण के अंत में कहा- ‘जय हिंद! जय भारत! जय इजरायल! पीएम मोदी को धन्यवाद।’
I am delighted to be here. The world knows about iPads and iPods, there is on more i that the world needs to know about, that is iCreate: Israel PM Benjamin Netanyahu pic.twitter.com/VCIP04wlTE
— ANI (@ANI) January 17, 2018
Jai Hind! Jai Bharat! Jai Israel! Thank you Prime Minister Modi, thank you all!: Israel PM Benjamin Netanyahu concludes his address at the iCreate centre pic.twitter.com/R9fBSaOZAi
— ANI (@ANI) January 17, 2018
बता दें कि 'आइक्रिएट' से उद्योगपतियों को फायदा पहुंचेगा और इसीलिए पीएम मोदी गुजरात में इसके चलन के बढ़ने पर जोर दे रहे हैं।
आठ किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान भारत की सांस्कृतिक झलकियां दिखाने के लिए 50 मंच सजाए गए थे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए गए। प्रोटोकॉल तोड़ दिल्ली एयरपोर्ट पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का स्वागत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद में उनका और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू का स्वागत किया।
Israel PM Netanyahu and his wife Sara Netanyahu's message at Sabarmati Ashram #Ahmedabad pic.twitter.com/ZpUpdMmVF9
— ANI (@ANI) January 17, 2018
इस रोड शो को एयरपोर्ट सर्किल, शाहीबाग, सुभाष ब्रिज आरटीओ होते हुए साबरमती आश्रम पहुंचे। साबरमती आश्रम में मोदी और नेतन्याहू महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और कुछ समय वहां गुजारा।
Ahmedabad: PM Modi and Israel PM Netanyahu on their way to Sabarmati Ashram #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/Ew09kQ6u75
— ANI (@ANI) January 17, 2018
#Gujarat Israel PM Netanyahu and his wife Sara Netanyahu arrive in Ahmedabad, received by Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/QzTwtpdqMl
— ANI (@ANI) January 17, 2018
#Gujarat: Israel PM Netanyahu and his wife Sara Netanyahu arrive in Ahmedabad, received by Prime Minister Narendra Modi #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/IDBmvv7HRs
— ANI (@ANI) January 17, 2018
जापान के पीएम के साथ भी किया था रोड शो
इससे पहले गत 13 सितंबर को मोदी ने बुलेट ट्रेन परियोजना के काम का उद्घाटन करने आए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे तथा उनकी पत्नी के साथ भी हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक संयुक्त रोड शो किया था।
गौरतलब है कि 14 जनवरी को नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के साथ 130 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भ्ाी नई दिल्ली पहुंचा था। उनकी यह भारत यात्रा मोदी की इजरायल यात्रा के महज छह महीने बाद हो रही है। यह किसी इजरायली प्रधानमंत्री का 15 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहा भारत दौरा है।