Advertisement
25 October 2024

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर चिंता, पहले से थोड़ी बेहतर हुई स्थिति

दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ और यह अब बहुत खराब से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई, हालांकि सुबह के समय शहर में धुंध की मोटी परत छाई रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया।

मुंडका, पंजाबी बाग, रोहिणी, बवाना, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, अलीपुर, अशोक विहार, बुराड़ी, सोनिया विहार और मंदिर मार्ग जैसे इलाकों में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा।

Advertisement

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' तथा 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।

इस बीच, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8:30 बजे आर्द्रता 76 प्रतिशत थी।

मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Air quality index, delhi, india capital, night temperature, air pollution
OUTLOOK 25 October, 2024
Advertisement