14 February 2023
अजय कुमार सिंह बने झारखंड के पुलिस महानिदेशक, 1989 बैच के हैं आईपीएस
रांची। भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया पुलिस महा निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही डीजीपी को लेकर अटकलों का दौर समाप्त हो गया।
अजय कुमार पुलिस हाउसिंग बिल्डिंग के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सह निगरानी ब्यूरो के डीजी के पद पर तैनात थे। 11 फरवरी की डीजीपी नीरज सिन्हा का अंतिम कार्य दिवस था। तीन दिनों से प्रदेश में पुलिस प्रमुख का पद खाली था।
अजय कुमार सिंह राज्य में एडीजी रैंक में सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, रेल में सेवाएं दे चुके हैं। डीजीपी के पद पर तैनाती को लेकर जारी विवाद के बीच यूपीएससी ने तीन नामों का पैनल दिया था। उसमें अजय सिंह के साथ 1989 बैच के आईपीएस अजय भटनागर और 1990 बैच के आईपीएस अनिल पालटा का नाम शामिल था।