लोग यूपी का इस्तेमाल पीएम की कुर्सी तक पहुंचने के लिए करते हैं- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने यह बात पतंजलि फूड पार्क के शिलान्यास के अवसर पर कही। नोएडा में बनने वाले इस फूड पार्क का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने लखनऊ से किया। अखिलेश ने कहा कि इस देश में दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। इसलिए इस प्रदेश की उपेक्षा नहीं की जा सकती। उन्होने कहा कि वे प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो रफ्तार को उलझा रहे हैं। अखिलेश ने बाबा रामदेव की तारीफ करते हुए कहा कि बाबा जब योग लेकर आए थे, तब योग की सबसे अधिक जरूरत थी। उन्होने एक अलग पहचान बनाई। उन्होने कहा कि समाजवादियों की भी अलग पहचान है जो भी काम हाथ में लेते हैं वह काफी तेजी से करते हैं। फूड पार्क का भी काम तेजी से होगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि नोएडा में बनने वाले इस पार्क से करीब दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। रामदेव ने कहा कि अखिलेश एक संस्कारवान व्यक्ति हैं। वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश का विकास हो और यहां के लोगों को रोजगार मिले।