Advertisement
09 January 2017

जम्‍मू के अखनूर में आतंकी हमला, 3 मजदूरों की मौत

google

यह अातंकी हमला रविवार देर रात हुआ है जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है साथ ही इलाके के सभी स्‍कूल कॉलेजों को बंद करवा दिया है। खबर है कि सुबह 7 बजे के बाद से फायरिंग बंद है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से भागने में सफल हुए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हमले में अब तक तीन मजदूरों की मौत हो गई हैं। इसकी पुष्टि करते हुए डिफेंस के पीआरओ मनीष मेहता ने बताया कि हमला रात 1.15 बजे हुआ जिसमें 3 मजदूरों की मौत हुई है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है।

जिस कैंप पर हमला हुआ है वो एलआेसी से महज दो किमी दूर स्थित है। आतंकी रात 2 बजे के आसपास अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी आए और हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला तब हुआ जब जवान अपनी ड्यूटी बदल रहे थे और आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है साथ ही सभी कैंपों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अखनूर, जम्‍मू, आतंकी हमला, मजदूर, मौत, jammu, akhnoor, terrorist, attack, civilian
OUTLOOK 09 January, 2017
Advertisement