Advertisement
03 May 2020

हरियाणा में महंगी होगी शराब, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया कोविड सेस लगाने का ऐलान

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शराब पर कोविड-19 सेस लगाने का एलान किया। इस दौरान कहा उन्होंने कहा कि प्रदेश में ठेके कैसे खुलेंगे इस बात के सुझाव लोगों से मांगेगा।  चौटाला ने बताया कि शराब की बोतल पर 2 रुपए से 20 रुपए तक सैस लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि हम शराब की दुकानें खोलने का फैसला पड़ोसी राज्यों की स्थिति को देखकर लेंगे।

उन्होंने कहा कि डिफेंस सर्विसेज ने कोरोना योद्धाओं को जो सम्मान दिया वे अतुलनीय कदम। उन्होंने सभी डिपू होल्डर्स का आभार जताया जिन्होंने समय पर सामान आंबटित किया। दुष्यंत ने कहा कि कुछ लोग गेहूं की खरीद को लेकर आरोप लगवा रहे है। उन्होंने कहा कि 1 जून से 30 जून तक सूरजमुखी की खरीद के सेंटर भी बनाएंगे। विपक्ष पर निशाना साधते  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना ही है। चौटाला ने कहा कि हमने तय किया है केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को सख्ती के साथ लागू करेंगे ।

उन्होंने बताया कि शराब का पुराना स्टॉक चैक किया था, 53 ऐसी जगह हैं जहां पर स्टॉक रखा जाता है । इनमे से कई में अनियमतायें मिली हैं, जिन में कमी मिली है उन पर सख्त करवाई के साथ पैनल्टी लगाई जाएगी।

Advertisement

कांग्रेस पर किया पलटवार

दुष्यंत ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर जवाब देते कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है वहां पैट्रोल व डीजल की कीमतों में 3 बार बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला के बयान के जवाब में कहा कि हमने अपनी जनता के प्रति जिम्मेवारी निभाई है चाहें वे हरियाणा में हो या हरियाणा से बाहर। हमने दूर दराज के प्रदेशों से अपने फंसे हुए नागरिक को प्रदेश में लाने का काम किया है । 9618 कॉल आई हैं जो दूसरे राज्यों में रुके हुए हैं। काँटेन्मेंट जोन से अपने नागरिक वापस नहीं लाए जा रहे क्योंकि पंजाब ने ये गलती की और एक दम से मरीज बढ़ गए हैं ।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Alcohol, expensive, Haryana, Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala, covid cess
OUTLOOK 03 May, 2020
Advertisement