यूपी शनिवार-रविवार को रहेगा 'लॉक', सिर्फ पांच दिन ही खुलेंगे बाजार-मॉल्स और दफ्तर
देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नया प्लान तैयार किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अब राज्य में पांच दिन ही बाजार-मॉल्स और ऑफिस खुलेंगे। सरकार ने इस बाबत वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू किया है। शनिवार और रविवार को पूरा राज्य ‘लॉक’ रहेगा। इसकी अधिकारिक घोषणा रविवार को कर दी गई।
इस वक्त पूरे देश में अनलॉक-2 लागू है। रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सीएम योगी द्वारा अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया गया है। साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत इससे बचाव के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। राज्य में टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन 50 हजार करने के निर्देश दिए गए हैं।