Advertisement
20 December 2021

मोहल्ला क्लीनिक में गलत दवा देने से तीन बच्चों की मौत का आरोप; दिल्ली सरकार ने 3 डॉक्टरों को किया बर्खास्त

FILE PHOTO

दिल्ली में एक कफ सिरप डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप की वजह से 16 बच्चे बीमार हुए और इनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई है। आरोप है कि मोहल्ला क्लीनिक के गलत प्रेस्क्रिप्शन के चलते इन बच्चों ने जान गंवाई। दिल्ली सरकार ने 3 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली मेडिकल काउंसिल से मामले की जांच कराई जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का आरोप लगाया है।

मामले को लेकर केंद्र सरकार के डीजीएचएस ने 7 दिसंबर को दिल्ली सरकार के डीजीएचएस को एक पत्र के जरिए यह सूचना दी है। पत्र में बताया गया है कि कलावती सरन अस्पताल में डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप के पॉइजनिंग की वजह से 16 मामले रिपोर्ट हुए थे, इसमें से 3 की मौत हो गई। इन बच्चों को यह सिरप मोहल्ला क्लीनिक में प्रिसक्राइब की गई थी, जो पीडियाट्रिक्स की श्रेणी में आने वाले बच्चों के लिए रिकमेंड नहीं है। इस मामले को लेकर सीडीएससीओ ने सिरप की जांच की, जिसमें इसकी क्वॉलिटी सही नहीं पाई गई। इसकी सूचना दिल्ली ड्रग कंट्रोलर को भी दी गई है।

जांच रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज ने दिल्ली सरकार के डीजीएचएस को निर्देश दिया है कि वह सभी मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी को नोटिस जारी कर बताए कि चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप प्रिसक्राइब नहीं करे।

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की है। उन्होंने लिखा है कि बच्चों के जीवन से क्यों खिलवाड़ किया अरविंद केजरीवाल। उन्होंने कहा कि ये दवाई चार साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं देनी चाहिए लेकिन केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक ने ये दवाई बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन के ही बच्चों को दे रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: death, children, medicine, Mohalla Clinic, Delhi government, doctors
OUTLOOK 20 December, 2021
Advertisement