पंजाब कांग्रेस में बड़े घमासान के संकेत, सभी विधायकों से इस्तीफे की इस नेता ने कर दी अपील
पंजाब कांग्रेस में बड़े घमासान के संकेत मिल रहे हैं। शनिवार को अमरगढ़ के पार्टी विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने साथी विधायकों को उनकी अंतरात्मा की आवाज सुनने और सामूहिक इस्तीफा देने की अपील की है। इसके साथ ही वह चाहते हैं कि पंजाब में पार्टी का नेतृत्व सिद्धू जैसा कोई व्यक्ति करें।
अमरगढ़ से विधायक सुरजीत सिंह ने सरकार की विफलता को लेकर आवाज उठाई है। जिसके बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार उन्होंने बताया कि अगर हम राज्य के लोगों के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं तो ऐसी कुर्सी पर टिके रहने का क्या मतलब है। मैं उन्हें उनके अंत:करण की आवाज सुनने के लिए बुला रहा हूं। आइए हम सब इस्तीफा दें।
उन्होंने आगे कहा कि मेरे साथी सहयोगी नाथू राम और मैं इस मुद्दे पर एक हैं। हम इस्तीफा देंगे। हम केवल यही चाहते हैं कि कोई नेतृत्व करें। उसके लिए कोई भी हो सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू भी। उन्होंने कहा कि मैं उस दिन इस्तीफा देना चाहता था जिस दिन हाईकोर्ट ने विशेष जांच दल की रिपोर्ट को रद्द कर दिया था।
विधायक ने कहा कि राज्य में ड्रग्स अभी भी एक अहम मुद्दा है सरकार के खिलाफ नाराजगी जंगल की आग की तरह फैल रही है। यह अब नहीं रुकेगा। इस हालत में हम अगली सरकार नहीं बना सकते। नवजोत सिंह सुद्धू आशा की किरण है। यदि वह पार्टी का नेतृत्व करते हैं तो शायद हमारी वापसी हो सकती है। यह मैं नहीं बल्कि राज्य के लोग कह रहे हैं।
अमरगढ़ के पार्टी विधायक सुरजीत सिंह धीमान के इस बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को ट्वीट किया कि वह कांग्रेस के साथ हैं। बता दें कि उन्होंने अपने एक ट्वीट में चुनौती दी थी कि साबित करो जो मैंने दूसरी पार्टी ने नेता के साथ बैठक की है। मैंने आज तक कभी किसी से कोई पद नहीं मांगा। मैं केवल पंजाब की समृद्धि चाहता हूं।