भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया नीतीश ने इस्तीफा, हमने कोई पार्टी नहीं तोड़ी: अमित शाह

सोमवार को अपने यूपी दौरे के आखिरी दिन लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा कि भाजपा विकास और सुशासन के दम पर सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि हम सुशासन और विकास के दम पर 2019 में बड़े बहुमत के साथ वापस आएंगे।
एएनआई के मुताबिक, बिहार में जेडीयू और भाजपा के गठबंधन और लालू यादव की पार्टी से दूरी पर अमित शाह ने दो टूक शब्दों में कहा कि उन्होंने कोई दल नहीं तोड़ा। नीतीश कुमार खुद भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं रहना चाहते थे और उन्होंने सीएम पद से खुद इस्तीफा दिया।
We have not broken any party in Bihar, it is Nitish ji who ended the alliance and resigned: Amit Shah pic.twitter.com/u5XzPlQWkV
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के भाजपा में शमिल होने के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि उन्हें लेकर अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है।
Unhe lekar abhi aisi koi charcha nahi hai: Amit Shah on reports of Shivpal Yadav to join BJP pic.twitter.com/EIvHalZIz2
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2017
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने राम मंदिर के सवाल पर भी बात रखते हुए कहा कि कानूनी तरीके से मंदिर बनेगा। इसके अलावा गौमंत्रालय बनाने को लेकर सरकार अभी विचार कर रही है। वहीं, पनामा पेपर मामले को लेकर पूछे जाने पर शाह ने कहा कि भाजपा के किसी भी सदस्य का नाम नहीं हैं, जिनके नाम आए हैं उनके मामले की जांच चल रही है।
Isme BJP ka ek bhi vyakti nahi hai: Amit Shah on #panamaleaks
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
पाकिस्तान से व्यापार पर एनआईए की रिपोर्ट पर शाह ने कहा कि ”पाकिस्तान से व्यापार बंद करने को लेकर विचार किया जा रहा है.”
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस विधायकों की टूट पर अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि क्या उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस विधायकों की टूट पर उन्होंने कहा कि हमने किसी दल को नहीं तोड़ा है। कांग्रेस ये बताए कि उसने अपने विधायकों को कर्नाटक में बंधक क्यों बना रखा है।
It seems Congress does not trust its MLAs. Why have they been made prisoners?: Amit Shah on Gujarat Cong MLAs in Bengaluru resort pic.twitter.com/5xLTNC9mC2
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
लखनऊ में आयोजति प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान अमित शाह ने कहा कि पिछली सरकार में हर महीने घोटाने सामने आते थे, हमारे 3 साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ है।
Pichhli sarkar mein har mahine ghotale saamne aate the, humare 3 saal mein ek bhi ghotala nahi hua hai: Amit Shah in Lucknow pic.twitter.com/syxXAgHB41
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2017