Advertisement
02 February 2017

अमिताभ, लता ने की नर्मदा सेवा यात्रा की तारीफ

google

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के आयुक्त अनुपम रंजन ने आज कहा कि  अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर एवं दलाई लामा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए राज्य सरकार की नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा की तारीफ की है।

नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा को नर्मदा सेवा यात्रा के नाम से भी जाना जाता है। चौहान को भेजे पत्र में अमिताभ ने इस यात्रा में शामिल न हो पाने पर खेद भी व्यक्त किया है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए भी इस अभियान की तारीफ की है।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि  नर्मदा सेवा यात्रा जैसी पहलों से न केवल हमारी नदियां स्वच्छ होंगी, बल्कि हमारी आने वाली पीढि़यों को साफ-सुथरी नदियां भी मिलेंगी एक अन्य ट्वीट में अमिताभ ने बताया कि नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा एक महान अभियान है, जिसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने शुरू किया है, ताकि नर्मदा नदी को प्रदूषण से मुक्त किया जा सके।

Advertisement

ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह यात्रा निश्चित रूप से समूचे भारत के लोगों को जागरूक करेगी और वे अपनी जीवनदायिनी नदियों को संरक्षित करना शुरू कर देंगे। केवल बोलना ही नहीं है, अपने आसपास के इलाकों को खुले में शौच से मुक्त करें, नदियों के तटों पर और अधिक पेड़ लगाओ। इनसे नदियां निर्मल एवं स्वच्छ होंगी। अमिताभ ने कहा कि  इन छोटे-छोटे प्रयासों से हम जीवनदायी मां नर्मदा को पुनर्जीवित कर सकते हैं। हर हर नर्मदे।

लता मंगेशकर ने अपने पत्र में कहा है कि  मैं मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी हूं। इस कारण मेरा नर्मदा नदी से अनोखा संबंध रहा है। मैं अभिनंदन करना चाहती हूं कि नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए अभियान चलाकर एक अनिवार्य कदम उठाया गया है। यह निश्चित रूप से सफल होगा। नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा पिछले साल 11 दिसंबर को नर्मदा के उद्गम स्थान अमरकंटक से शुरू हुई। पांच महीने तक चलने वाली यह यात्रा 11 मई को खत्म होगी। इस दौरान यह यात्रा नर्मदा के दोनों तटों पर 3344 किलोमीटर कवर करेगी, जिसमें लगभग आधी दूरी पैदल मार्च भी शामिल है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, दलाई लामा, नर्मदा यात्रा, शिवराज सिंह
OUTLOOK 02 February, 2017
Advertisement