Advertisement
05 October 2022

अरुणाचल प्रदेश: तवांग में सेना का चीता हेलिकाप्टर क्रैश, हादसे में पायलट की मौत

बुधवार को यानि विजयदशमी के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना अधिकारियों से इस खबर की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। वहीं, दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है।

घटना पर प्रेस रिलीज सामने आया है जिसमें बताया गया कि, तवांग के पास अग्रिम क्षेत्र में उड़ान भर रहा सेना का चीता हेलीकॉप्टर आज सुबह करीब 10 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना में दोनों ही पायलट बुरी तरह घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में पायलट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, दल के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है। अधिकारियों के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्य में हुए इस हादसे की वजह का अब तक पता नहीं लग सका है। फिलहाल, जांच जारी है।

प्रेस रिलीज में कहा गया कि, अभी दुर्घटना का कारण पता नहीं चल सका है। इस पर जांच की जाएगी और क्रैश का असल कारण जाना जाएगा।

Advertisement

बता दें कि दिसंबर 2021 में तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का भी हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। उस दौरान वह भारतीय वायुसेना के सुलूर स्टेशन से कुनूर के वेलिंगटन स्थित सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनका एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना में उनकी पत्नी और 9 अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian Army, Cheetah helicopter, crashed, Tawang, Arunachal Pradesh, One pilot lost his life, accident:
OUTLOOK 05 October, 2022
Advertisement