Advertisement
06 July 2015

व्‍यापमं: सब-इंस्‍पेक्‍टर की मौत, आईजी ने कहा-पति से थी अनबन

पुलिस अनामिका कुशवाह की मौत को दहेज के मामले से जोड़कर देख रही है। सागर रेंज के आईजी (पुलिस) केपी खरे ने कहा है कि दहेज को लेकर ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अनामिका कुशवाहा की अपने पति से अनबन चल रही थी। खरे के मुताबिक, अनामिका को उसके सास-ससुर भी परेशान करते थे।

सब-इंस्‍पेक्‍टर की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, "उस दुखद घटना का व्यापमं या व्यापमं की चांच से कोई संबंध नहीं हैं। इस दुखद घटना को व्यापमं से ना जोड़ें।"

  
कांग्रेस ने उठाए सवाल, ट्विटर पर छाया #खूनी_व्‍यापमं  
व्‍यापमं से जुड़े लोगों की एक के बाद एक हो रहे मौतोें को लेकर कांग्रेस मध्‍य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। ट्विटर पर सुबह से ही खूनी व्‍यापमं ट्रेड करने लगा है। आज सुबह सागर पुलिस अकादमी में ट्रेनी सब-इंस्‍पेक्‍टर की मौत की जानकारी ट्विटर पर देते हुए दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया है कि यह व्‍यापमं से जुड़ी 46वी मौत या 47वी? उधर, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी व्‍यापमं पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगली मौत से पहले मध्‍य प्रदेश सरकार को मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे देने चाहिए। 
 
 

 


 
 
 
 
 
 
 
 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: व्‍यापमं घोटाला, मौत, शिवराज सिंह चौहान, सब इंस्‍पेक्‍टर, खुदकुशी
OUTLOOK 06 July, 2015
Advertisement