Advertisement
30 June 2017

आनंदपाल एनकाउंटरः नहीं हो सका अंतिम संस्कार, सीबीआई जांच को लेकर हिंसक प्रदर्शन

FILE PHOTO

आनंदपाल के गांव में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है। राजस्थान के दूसरे शहरों में भी प्रदर्शनकारी हिंसक होते जा रहे हैं। सीकर में जहां गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं जोधपुर में दुकानों में तोड़-फोड़ की है। बीकानेर, प्रतापगढ़, अजमेर सहित दर्जन भर शहरों में आनंदपाल के एनकाउंटर को फर्जी बताकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध किया जा रहा है। पुलिस ने अब तक एहतियात के तौर पर 120 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस लगातार शव को परिजजनों को लेने के लिए  चेतावनी दे रही है और नहीं लेने पर दाहसंस्कार करने की बात कह रही है। इसी दौरान आनंदपाल की मां की लिखित याचिका एपी सिंह ने चुरू के कोर्ट में लगाई गई है और पुलिस के दिए गए नोटिस का जवाब भी दिया गया है।

 

Advertisement

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Anandpal encounter, funeral, violent, demonstration, CBI probe
OUTLOOK 30 June, 2017
Advertisement