Advertisement
17 April 2018

आंध्र प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष हरिबाबू ने दिया अपने पद से इस्तीफा

File Photo

आंध्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कंभमपाटी हरिबाबू ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हरिबाबू ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले काफी समय से हरिबाबू के इस्तीफा दिए जाने की अटकलें जोरों पर थीं। इसी क्रम में मंगलवार को आधिकारिक रूप से उन्होंने इस्तीफा दिए जाने की घोषणा कर दी। इसे पार्टी में बदलाव लाने और नई नीतियां तय करने के तहत बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे कदमों से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि हरिबाबू को बीजेपी कोई अन्य वरिष्ठ पद दे सकती है।

 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अलग होने के बाद से ही बीजेपी प्रदेश शाखा में बदलाव लाना चाहती थी। आंध्र प्रदेश में अपने बूते पर पकड़ मजबूत करने के लिए पार्टी ने नई रणनीति तैयार की है।

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस व अन्य पार्टियों को टक्कर देने के लिए बीजेपी नई रणनीति अपना रही है। वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए वरिष्ठ नेताओं का इस्तेमाल कर विपक्ष को मात देना चाहती है। साथ ही, बीजेपी टीडीपी को भी कड़ी टक्कर देना चाहती है।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Andhra Pradesh, BJP state president, K Hari Babu, submitted, resignation, Amit Shah
OUTLOOK 17 April, 2018
Advertisement