अंकित मर्डर केसः पिता बोले- नफरत और मजहब की राजनीति मत करिए, इंसाफ दीजिए
दिल्ली में हुई अंकित सक्सेना की हत्या को मजहबी रंग देने की सियासी कोशिशें तेज है। इस बीच अंकित के पिता ने इसे मजहबी रंग देने पर गहरा दुख जताया है।
शनिवार देर शाम अंकित के पिता से मिलने पहुंचे भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को पीड़ित बाप ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। किसी धर्म से उन्हें नफरत नहीं है।
अंकित के पिता ने शिकायत करते हुए कहा कि यहां कुछ लोग हमसे बात करते हैं लेकिन उसे मजहब से जोड़कर दिखा रहे हैं।
अंकित के एक और रिश्तेदार ने मनोज तिवारी से कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। अगर कोई जुड़ना चाहता है तो दिल से जुड़े अगर फोटो खिंचवाने आ रहा है तो हम अपनी लड़ाई खुद लड़ लेंगे। अगर आप लोग भी आए हैं तो ये इंसाफ के दिलाने के लिए हो ना कि किसी दूसरी चीज के लिए।
बता दें कि दिल्ली के रघुवीर नगर में 23 साल के अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक की प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।