Advertisement
30 June 2018

यूपी के नए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने पदभार संभाला

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने शनिवार को लखनऊ में अपना पदभार संभाल लिया। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता राज्य सरकार के विभिन्न विकास कार्यों को गति देना और निर्धारित मापदंडों, गुणवत्ता और तय समय के अनुसार उन्हें पूरा करना है। उन्होंने 30 जून को रिटायर हुए मुख्य सचिव राजीव कुमार की जगह ली है।

1984 बैच के आइएएस अफसर पांडेय ने कहा कि वह लोगों की शिकायतें दूर करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ निचले स्तर पर पहुंचे इसके लिए अफसरशाही को जवाबदेह बनाया जाएगा। लोगों की तरफ से जो शिकायतें आएंगी उनका निपटारा किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कि जाएंगे। इसके अलावा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देकर उनकी आय दोगुनी करने के प्रयास किए जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chief Secretary, Uttar Pradesh, Anoop Chandra Pandey, took charge, lucknow
OUTLOOK 30 June, 2018
Advertisement