एटा में फिर एक और बच्ची की रेप के बाद हत्या
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एटा में एक बार फिर शर्मशार करने वाली घटना हुई है। शादी में आई नौ साल की बच्ची की 22 साल के युवक ने रेप के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। एक सप्ताह के अंदर शहर में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
बच्ची गुरुवार की रात अपने चाचा की शादी में अलीगंज पुलिस थाने के केलथा क्षेत्र में आई थी। यहीं से आरोपी उसे घसीटते हुए ले गया और वारदात को अंजाम दिया। अलीगंज के सर्किल अफसर अजय भदौरिया ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को बताया कि आरोपी को बच्ची के परिजनों की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ रेप और हत्या का केस दर्ज करने के साथ ही पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दो बच्चों का पिता है और ड्राइवर का काम करता है।
एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया कि जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया तब वह नशे में धुत्त था। उन्होंने बताया कि पिंटू के साथ उसके भाई को भी गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले 16 अप्रैल को भी शादी में शामिल होने आई सात साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। यह घटना अलीगंज रोड के मंडी समिति के गेट के निकट हुई थी। पुलिस ने सोनू जाटव नाम के एक युवक को रेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। बच्ची का शव घटना स्थल के निकट एक निर्माणाधीन मकान में मिला था।
ये दोनों घटनाएं उस वक्त हुई हैं जब राज्य की योगी सरकार एक नाबालिग द्वारा सत्तारूढ़ दल के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगाए गए बलात्कार के आरोप के बाद लोगों के गुस्से का सामना कर रही है। विधायक को हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया है।