Advertisement
20 December 2024

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी

राजधानी दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने सिलसिला जारी है। इसी बीच शुक्रवार की रात द्वारका डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के द्वारका में स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला है, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में तलाशी अभियान प्रारंभ किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें द्वारका सेक्टर-23 स्थित डीपीएस से बम की धमकी के बारे में सुबह पांच बजकर दो मिनट पर फोन आया।’’

बताया जा रहा है कि धमकी भरा मेल रात के समय में आया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली दमकल विभाग की टीम स्कूल पहुंच गई है। पुलिस टीम स्कूल में सर्च ऑपरेशन चला रही है, सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

Advertisement

बता दें कि  9 दिसंबर को दिल्ली के 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सभी स्कूलों में सर्च अभियान चलाया था। हालांकि, पुलिस को किसी भी स्कूल में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। 13 दिसंबर को भी एक दिन के अंदर लगभग 30 स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस समेत कई एजेंसियों ने इन स्कूलों की तलाशी ली थी।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Another threat of bombing, school in Delhi, search underway
OUTLOOK 20 December, 2024
Advertisement