01 April 2017
यूपी में भीड़ ने पुलिस के सामने मूंड़ा युवक का सिर, तीन सिपाही निलम्बित
पुलिस अधीक्षक के. वी. सिंह ने बताया कि उन्हें पता लगा था कि गत 22 मार्च को साउथ सिटी में एक युवक को एक महिला के साथ घूमते देखकर कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बुलाया था।
भीड़ ने मौके पर पहुंचे अजीजगंज में तैनात सिपाही सुहेल अहमद, लईक अहमद एवं सोनपाल के सामने ही युवक का सिर मूंड़ दिया था। इस दौरान तीनों सिपाही तमाशबीन बने रहे।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि मौके पर मौजूद एक सिपाही ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और अपने किसी दोस्त को सोशल मीडिया के जरिये भेजा।
Advertisement
उसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। मामले की जांच के बाद तीनों सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है।
सिंह ने बताया कि इस घटना को छुपाने की कोशिश करने वाले चौकी प्रभारी तथा कोतवाल के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। भाषा