Advertisement
15 March 2018

मानहानि मामले में केजरीवाल ने अकाली नेता मजीठिया से मांगी माफी

File Photo

अकाली दल  नेता और पंजाब के  पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया द्वारा किए गए मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माफी मांग ली है। पंजाब विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान केजरीवाल ने उन्हें ड्रग माफिया बताया था। माफीनामा कोर्ट में जमा कराया गया है। समझा जाता है कि आम आदमी पार्टी  अब अपने नेताओं पर चल रहे मानहानि के सभी मामले निपटाने की तैयारी कर रही है।


पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल और पार्टी के दूसरे नेताओं ने मजीठिया पर ड्रग्स कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया था। मजीठिया ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिखित माफी का लेटर रिलीज किया जो केजरीवाल की तरफ से अमृतसर कोर्ट में जमा कराया गया है। समझा जाता है कि आप अब किसी भी तरह सभी मानहानि के मामले खत्म कराने की तैयारी कर रही है। पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली और पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने मानहानि के मामले किए हैं। पार्टी का मानना है कि इन सभी मामलों में अऩावश्यक ऊर्जा के अलावा वकीलों को मोटी फीस देनी पड़ती है जिस पर पार्टी ने तय किया है कि सारे मुकदमे खत्म कराए जाएं।

Advertisement

बता दें कि पिछले साल अगस्त में केजरीवाल ने भाजपा नेता और पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना से भी मानहानि से जुड़े एक मामले में माफी मांग ली थी। केजरीवाल ने लिखित में माफी मांगते हुए कहा था कि एक सहयोगी के बहकावे में आकर उन्होंने भड़ाना पर आरोप लगाए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: apologise, CM, kejriwal, majithia, demation
OUTLOOK 15 March, 2018
Advertisement