आईएएस फोरम सीएम, डिप्टी सीएम से माफी की मांग पर अड़ा
दिल्ली सरकार और अफसरों का टकराव कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। मुख्य सचिव से मारपीट मामले में आईएएस की संयुक्त फोरम ने कहा है कि जब तक सीएम और डिप्टी सीएम माफी नहीं मांगते तब तक कोई बातचीत नहीं करेंगे।
फोरम की प्रवक्ता पूजा जोशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गलती मानने और माफी मांगने की जगह पर इस घटना को ही नकारने में लगे हैं, जो गलत है। इससे यह साफ तौर पर पता चलता है कि वह भी इस साजिश का हिस्सा रहे हैं।
We want a written apology from the CM. Instead of apologizing for the incident the CM & Deputy CM are in denial. This shows they are part of the conspiracy: Pooja Joshi, IAS Joint Forum on #DelhiChiefSecretary alleged assault case pic.twitter.com/4Yuy8YyCVi
— ANI (@ANI) February 26, 2018
फोरम की प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उप-राज्यपाल और पुलिस कमिश्नर से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। इस घटना के बाद दिल्ली सरकार के विधायक लगातार अधिकारियों के साथ बदसलूकी कर रहे है। माफी मांगे जाने तक हम सिर्फ लिखित संवाद ही करेंगे। फोरम की मांग है कि मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के मामले में सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लिखित और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अफसर लगातार काली पट्टी बांधकर अपने विरोध जता रहे हैं।