30 July 2023
कश्मीर के कुलगाम में सेना का जवान लापता, सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में छुट्टी पर घर आए सेना के एक जवान के लापता होने की खबर है। उसके परिवार ने दावा किया है कि उसे उसकी कार में ही ले जाया गया है।
अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम जिले के अचथल इलाके का निवासी जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि उनकी कार कल शाम को पारनहॉल में मिली।
सुरक्षा बलों ने लापता सैनिक का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement
बता दें कि जावेद अहमद वानी वर्तमान में लेह (लद्दाख) में तैनात था। जावेद कुलगाम के अश्थल का रहने वाला था।