21 January 2016
अपने को रॉबर्ट वाड्रा का नजदीकी बताने वाला ठग गिरफ्तार
करनाल पुलिस ने चंडीगढ़-अंबाला रोड से अजय पंडित नाम के इस ठग को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इसे नौ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। सोनिया गांधी एसोसिएशन का यह राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने को रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार का नजदीकी बताता है। इसपर करनाल में करोड़ों रुपये की ठगी के तीन और पुणे में पचास लाख रुपये की ठगी के आरोप हैं। अजय पंडित पर आरोप है कि इसने करनाल के नामी चावल व्यापारी और दुनार राईस मिल के मालिक के साथ करोड़ो रूपये की ठगी की है। इसके साथ पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने इस बारे में मीडिया को बताया उन्हें दुनार राईस एक्सपोर्टर से शिकायत मिली थी कि अजय पंडित ने उनके साथ साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी की है। इसके बाद करनाल पुलिस को अजय पंडित की तलाश थी।