Advertisement
02 March 2017

‘जहां राष्ट्रवाद का मुद्दा उठेगा वहां भाजपा खड़ी रहेगी’

google

वित्त मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा-बसपा दोनों पार्टियों ने प्रदेश में एक ऐसा राजनितिक मॉडल लागू कर रखा था, जो समाज को जातीय आधार पर बांटने का काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि सपा का राज हो या बसपा का, कुछ विशेष वर्ग पर ही ध्यान दिया जाता है और बाकियों को अलग कर दिया जाता है। कुछ आपराधिक लोगों को मुख्य स्थान दे दिया जाता था।

जेटली ने कहा कि मोदी सरकार के इन तीन सालों में हमारी अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ी है, जबकि नोटबंदी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अर्थव्यवस्था धीमी पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जब भी कहीं चुनाव आता है राष्ट्रवाद का मुद्दा खड़ा हो जाता है। जहां भी राष्ट्रवाद का मुद्दा उठेगा वहां भाजपा खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सपा भले ही ऐसे लोगों से अलग होने की बात करें, लेकिन बाद में ऐसे ही लोगों को वह टिकट दे देती है। बसपा ने आपराधिक लोगों को टिकट देकर कुछ वर्ग का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है। इस तरह की राजनीति के खिलाफ अब लोगों में गुस्सा पैदा हो गया है। सपा-बसपा व कांग्रेस पार्टियां नोटबंदी का विरोध कर रही थीं। इनके विरोध को देखते हुए बहुत बड़ी संख्या में गरीब लोग भाजपा के साथ जुड़े है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वित्त मंत्री अरूण जेटली, सपा और बसपा, निशाना
OUTLOOK 02 March, 2017
Advertisement