Advertisement
23 May 2023

"प्रशासनिक सेवाओं" पर केंद्र का अध्यादेश, चर्चा के लिए ममता बनर्जी से मिलेंगे केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में "प्रशासनिक सेवाओं" पर भारत सरकार के नए अध्यादेश पर चर्चा करने के लिए आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को आम आदमी पार्टी की सरकार के उक्त अध्यादेश के खिलाफ विरोध की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इसी क्रम में आप सुप्रीमो विपक्षी दलों का समर्थन पाने का प्रयत्न कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार केजरीवाल आज दोपहर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले हैं, जिसके बाद वह तृणमूल कांग्रेस प्रमुख से मिलने के लिए राज्य सचिवालय नबन्ना जाएंगे। टीएमसी के एक नेता ने कहा, "वे आज सचिवालय में मुलाकात करने वाले हैं। अगले साल के चुनावों के लिए रणनीति पर भी दोनों नेताओं में चर्चा हो सकती है।"

बता दें कि केजरीवाल ने अध्यादेश के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की। उन्होंने इस मामले पर केंद्र के साथ आप के टकराव में आप को पूरा समर्थन दिया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद आप प्रमुख बुधवार को मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार से भी मुलाकात कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arvind Kejriwal, Mamata Banerjee, ordinance on administrative services
OUTLOOK 23 May, 2023
Advertisement