टेरर फंडिंग मामले में शब्बीर शाह का करीबी असलम वानी गिरफ्तार
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टेरर फंडिंग से जुड़े होने के संदेह में गिरफ्तार असलम को प्रवर्तन निदेशालय अब दिल्ली ला रही है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि टेरर फंडिंग मामले में इससे पहले शब्बीर शाह समेत 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। अब वानी ईडी के शिकंजे में है। वानी और शाह दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत मामले दर्ज हैं।
पहले भी हुआ था गिरफ्तार
असलम वानी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2005 में भी गिरफ्तार किया था जिसके बाद वह इन दिनों जमानत पर था। पुलिस ने तब असलम के पास से शब्बीर शाह के लिए पाकिस्तान से हवाला के द्वारा लगभग 60 लाख रुपये बरामद किए थे। असलम ने खुलासा किया था कि वह शब्बीर शाह और जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता था।
इनकी हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि एनआईए ने 24 जुलाई को कश्मीर और दिल्ली से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें अलताफ अहमद शाह, फंटूश गिलानी , अयाज अकबर खांडे, राजा मेहराजुद्दीन कलवल, पीर सैफुल्ला, आफताब हिलाली शाह, नईम खान और फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे आदि शामिल हैं।