Advertisement
11 April 2016

असम: पुलिस फायरिंग से बिजली का तार गिरा, 11 लोगों की झुलसकर मौत

साभार एनडीटीवी

राज्य के ऊपरी असम क्षेत्र के तिनसुकिया जिले के पांगेरी में यह हादसा तब पेश आया जब लोगों की एक भीड़ अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रही थी। इस संबंध में पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब चाकू और लाठियों से लैस बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने तिनसुकिया जिले के पांगेरी थाने पर पथराव किया। प्रदर्शनकारी तीन दिन पहले क्षेत्र में हुए दो लोगों की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार व्यक्तियों को उनके हवाले करने की मांग करते हुए थाने के घेराव का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने थाने पर पत्थर फेंके और इसके कांच के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण के लिए हवा में गोलियां चलाईं। इसी बीच गोली हाई टेंशन तार पर जाकर लगी जिससे तार प्रदर्शनकारियों के ऊपर आ गिरा। 

 

घटना में नौ की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक की मौत तिनसुकिया सरकारी अस्पताल में हुई। एक अन्य ने पास के डिब्रूगढ़ जिले के असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते वक्त रास्त में दम तोड़ा। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस दल के साथ वरिष्ठ जिला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थिति को शांत करने के लिए अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि तीन दिन पहले एक व्यक्ति, उसके बेटे और बहू का पांगेरी क्षेत्र से अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था। बेटा अपहर्ताओं के चंगुल से भाग आया था लेकिन अन्य दो के शव बाद में बरामद हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और भीड़ की मांग थी कि उन्हें सजा के लिए उन्हें सौंपा जाए।

Advertisement

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में हुए इस हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उचित कदम उठाने को कहा।  सिंह ने तत्काल असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से बातचीत की जिन्होंने सिंह को स्थिति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के तिनसुकिया जिले में आज बिजली का तार गिरने से लोगों की मौत पर दुख जताया। पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री ने घायल हुए लोगों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी से स्थिति के बारे में बातचीत की। गृह मंत्री ने तुरंत असम सरकार से संपर्क किया और सरकार को इस संबंध में उचित कदम उठाने को कहा। गृह मंत्रालय के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि सिंह ने गोगोई से बातचीत की जिन्होंने सिंह को पांगेरी की स्थिति से अवगत कराया। बताया जाता है कि स्थिति नियंत्रण में है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ऊपरी असम, पांगेरी, तितर-बितर, पुलिस, हवा, हाई वोल्टेज तार, तिनसुकिया, असम, तरुण गोगोई, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, डिब्रूगढ़, असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल
OUTLOOK 11 April, 2016
Advertisement