Advertisement
13 October 2018

असम: गुवाहाटी में हुआ विस्फोट, 4 घायल, जांच जारी

File Photo

असम के गुवाहाटी में सुक्लेश्वर घाट के पानबाजार में हुए एक विस्फोट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। जॉइंट सीपी दिगंता बोराह ने बताया कि लगभग 11:45 बजे नदी के किनारे पर एक विस्फोट हुआ। प्रारंभिक जांच से किसी भी तरह की तोड़-फोड़ गतिविधि का पता नहीं चला है। 

धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दी। पुलिस मौके पर तुंरत पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे अफवाहों पर यकीन ना करें। साथ ही पुलिस ने लावारिस चीजों को भी नहीं छूने की सलाह दी है।

बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया है। इधर चश्मदीदों ने बताया कि धमाका शक्तिशाली था, इसमें घाट की चहारदीवारी टूट गई और उसके ईंट के टुकड़े रास्ते पर बिखर गये। धमाके की वजह से इस इलाके में जाम भी लग गया है।

Advertisement


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Assam, Shukleshwar Ghat, Guwahati, explosion, pan bazaar
OUTLOOK 13 October, 2018
Advertisement